Welcome to Shiksha Snatak Mahavidyalaya Mandhar
समिति का संक्षिप्त परिचय :-शिक्षा शिक्षण समिति का गठन सन् 2001 में शिक्षा
के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षण केन्द्र की स्थापना के स्वप्न के साथ
किया गया। समिति के सम्मानीय सदस्यों का विचार था कि कला, वाणिज्य एवं कम्प्यूटर
विषयों की शिक्षा के अलावा तकनीकी शिक्षा का केन्द्र स्थापित किया जाए, ताकि गरीब एवं
मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं को रोजगार के साधन असानी से उपलब्ध कराया जा सके।
इसी विचारधारा के चलते समिति द्वारा सबसे पहला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केनद्र मांढर में शिक्षा
कम्प्यूटर के नाम से स्थापित किया गया जिससे सैकड़ों छात्र - छात्राएं लाभान्वित हुए हैं और
आज रोजगार के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं, कुछ अन्य अपना स्वयं का रोजगार स्थापित
कर समाज के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
प्राचार्य सन्देश
प्रिय विद्यार्थियों, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा स्नातक महाविद्यालय, मांढर का चयन करने पर आपका
हार्दिक अभिनंदन। महाविद्यालय में बदलते परिदृश्य एवं आवश्यकतानुसार ज्ञान युक्त
सामाजिक, आर्थिक शिक्षण व्यवस्था संचालित हैं ।
उच्च स्तरीय शिक्षण गुणवत्ता और छात्र वर्ग की मांग को मद्देनजर रखते हुए
सम-सामायिक संगोष्ठी, सेमीनार, प्रोजेक्ट, असाईमेंट एवं व्यक्तित्व विकास जैसे कार्यक्रमों
का कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों के कुशलता व क्षमता विकास हेतु महाविद्द्यालय
अग्रणी एवं प्रयासरत है।